Showing posts with label Bhojpuri. Show all posts
Showing posts with label Bhojpuri. Show all posts

Dadasaheb Phalke Award 2025: मोहनलाल को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, सुपरस्टार को इस दिन किया जाएगा सम्मानित



मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सिनेमा जगत के स्टार्स के लिए देश का सर्वोच्च सम्मान है। यह पुरस्कार 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। इसके पहले उन्हें पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म भूषण जैसे सम्मान भी नवाजा जा चुका है। मोहनलाल ने अपने चार दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने न सिर्फ मलयालम बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है।

मोहनलाल को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की, 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफारिश पर भारत सरकार को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 प्रदान किया जाएगा। मोहनलाल की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! इस महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उनकी बेजोड़ प्रतिभा, बहुमुखी प्रतिभा और अथक परिश्रम ने भारतीय फिल्म इतिहास में एक स्वर्णिम मानक स्थापित किया है। यह पुरस्कार 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।'

Share: