Eklavya Model Residential Schools EMRS Recruitment 2025: TGT, PGT समेत कई पदों पर निकली 7000+ वैकेंसी, 10वीं पास भी भर सकते है फॉर्म

Eklavya Model Residential Schools EMRS Recruitment 2025

Eklavya Model Residential Schools EMRS Recruitment 2025: TGT, पीजीटी से लेकर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर 7000 से ज्यादा बंपर भर्ती निकली हुई हैं।

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह अच्छा अवसर है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के आवेदन करना चाहते है, वे सभी इसके आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी से जुड़ी कई अन्य जानकारी नीचे दी गई है। 

EMRS Teaching and Non Teaching Recruitment 2025


एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो की जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आते है। इस भर्ती के माध्यम से कई पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी, जैसे की प्रधानाचार्य, पीजीटी, टीजीटी, छात्रावास वार्डन, लेखाकार, क्लर्क, लैब अटेंडेंट और अन्य सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए कुल 7267 रिक्तियों को भरा जाएगा।


EMRS Teaching and Non Teaching 2025 Overview


संस्थान

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस)

पद

टीचिंग और नॉन-टीचिंग

कुल रिक्तियां

7,267

आवेदन की शुरुआत

19 सितंबर 2025

आवेदन की आखिरी तारीख

23 अक्टूबर 2025

योग्यता

10वीं पास (साइंस) से लेकर मास्टर डिग्री तक

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा, स्किल या प्रैक्टिल टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम

भर्ती नोटिफिकेशन

EMRS टीचिंग और नॉन-टीचिंग भर्ती 2025 नोटिफिकेशन pdf


EMRS Teaching and Non Teaching 2025 Important Date 


ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 की ऑनलाइन प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, और अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है। जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है, वह अंतिम तिथि से पहले-पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 


Eklavya Model Residential Schools EMRS Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेस्ट यहाँ देखे


Eklavya Model Residential Schools EMRS Recruitment 2022 के तहत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसकी जानकारी नीचे के तालिका में दी गई है। 


पद का नाम

पदों की कुल संख्या

प्रिंसिपल

225

पीजीटी

1460

टीजीटी

3962

हॉस्टल वार्डन

635

महिला स्टाफ नर्स

550

अकाउंटेंट

61

क्लर्क (जेएसए)

228

लैब अटेंडेंट

146

कुल खाली पदों की संख्या

7,267


EMRS Teaching and Non Teaching Eligibility: कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है, यहाँ देखे 


हरेक पदों के लिए अगल-अलग योग्यता मांगी गई है, जो भी उम्मीदार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे Notification पीडीऍफ़ डाउनलोड करके योग्यता डिटेल की जानकारी जरूर ले। 


Sl. No.

पद का नाम

शैक्षणिक योग्यता

1

प्रिंसिपल

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. के साथ मास्टर डिग्री और 8 से 12 साल का अनुभव

2

पीजीटी

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. के साथ मास्टर डिग्री और 8 से 12 साल का अनुभव

3

टीजीट

संबंधित विषय में बैचलर डिग्री के साथ बी.एड. और सीटीईटी योग्यता

4

हॉस्टल वार्डन

किसी भी विषय में बैचलर डिग्री

5

महिला स्टाफ नर्स

नर्सिंग में बी.एससी. या समकक्ष

6

अकाउंटेंट

कॉमर्स या अकाउंट्स में बैचलर डिग्री

7

क्लर्क (जेएसए)

टाइपिंग स्किल के साथ 12वीं उत्तीर्ण

8

लैब अटेंडेंट

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ 10वीं/12वीं पास


एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के लिए आयु सीमा


जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर जो भी उम्मीदवार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 01 अगस्त 2025 को कम से कम 18 साल तक होनी चाहिए। वही, पोस्ट वाइज अधिकतम आयु सीमा 55 साल तक है। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की डिटेल्स नोटिफिकेशन में जरूर चेक करें।



Eklavya Model Residential Schools EMRS Recruitment 2025 Application Fee


श्रेणी

पद का नाम

आवेदन शुल्क

General / OBC / EWS

प्रिंसिपल (Principal)

₹2500

General / OBC / EWS

पीजीटी (PGT)

₹2000

General / OBC / EWS

टीजीटी (TGT)

₹2000

General / OBC / EWS

नॉन-टीचिंग पोस्ट्स (Non-Teaching)

₹1500

SC / ST / Female / PH

सभी पद (प्रधानाचार्य, PGT, TGT, नॉन-टीचिंग)

₹500



एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के लिए कैसे करें अप्लाई?


  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाएं।

  • होम पेज पर, 'EMRS recruitment 2025' लिंक पर क्लिक करें।

  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे और मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको प्राप्त क्रेडेंशियल्स डिटेल की मदद से लॉग करना है। 

  • लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी जा रही सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

  • अंतिम में फीस जमा करें और एप्लीकेशन को एक बार पुनः अच्छी तरह देख ले ताकि आपके द्वारा डाली गई सभी जानकारी सही-सही हो।

  • Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को अप्लाई करे, इससे आपका फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा। 

  • आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें।


एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के लिए चयन प्रक्रिया


योग्य आवेदकों का चयन कई स्टेज के आधार पर किया जाएगा। इनमें लिखित परीक्षा स्किल या प्रैक्टिल टेस्ट (पोस्ट के आधार पर), इंटरव्यू (जरूरत के हिसाब से), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे। 


Share: